जायका दिल्ली का-7 : बरिस्ता कैफे (Barista Cafe, New Delhi) इटैलियन कॉफी के लिए है खास

बरिस्ता कैफे (Barista Cafe, New Delhi) अपनी इटैलियन कॉफी के लिए प्रसिद्ध है। यहां शांत और भव्य वातावरण में हॉट एवं कोल्ड कॉफी और टी का लुत्फ उठाना एक अलग अहसास होता है। कप ऑफ कॉफी के साथ बिजनेस मीट करनी हो तो यह उसके लिए बेस्ट जगह है। हर वीकेंड पर यहां काफी भीड़ रहती है। बरिस्ता में कॉफी के अलावा चिकन पफ, चिकन सीख रोल, चाको चिप मफिन, चिकन रोल, सैंडविच, पास्ता, बिरयानी और केक आदि का भी जायका कभी न भूलने वाला होता है। बरिस्ता अपनी फूड क्वालिटी और उसे परोसने के तरीके के लिए भी खास तौर पर जाना जाता है।

बरिस्ता के बारे में

बरिस्ता कॉफी कंपनी की स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी। आज देशभर में इसके एस्प्रेसो कैफे (Espresso cafe) और कियोस्क की 225 शाखाएं हैं। इतना ही नहीं, नेपाल और म्यांमार में भी इसके कैफे खुले हुए हैं।

बरिस्ता का मुख्य मेन्यू

  • Coffee : Espresso, Conpanna, Cafe Mocha, Smoothies, Chocolate Smoothi etc.
  • Tea : Green tea, Tulsi Tea, Ginger Honey etc.
  • Dessert : Blueberry Muffin, Choco Chip Cookie, Orange Velvet Cake etc.
  • Roll, Sandwich, Pasta, Biryani etc.

दो लोगों के लिए औसत खर्च

750 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक।

बरिस्ता के खुलने और बंद होने का समय

सुबह 8:30 से रात 11:00 बजे तक।

ये सुविधाएं उपलब्ध

क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा

बरिस्ता का पता

शॉप नंबर 9, ग्राउंड फ्लोर, रीगल बिल्डिंग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली।

संपर्क नंबर : 011-4352 3770

बरिस्ता कैसे पहुंचें

बरिस्ता रेस्टोरेंट पहुंचने के लिए शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन या राजीव चौक मेट्रो स्टेशन उतर सकते हैं। यहां से बरिस्ता की दूरी करीब 5 मिनट की है। आप अपने साधन से भी यहां पहुंच सकते हैं।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.