इलेक्ट्रिक मशीन घर से मच्छर, मक्खी, कॉक्रोच, चींटी और चूहा सब भगाएगी
Gadgets Update
घर में मच्छर, मक्खी, कॉक्रोच, चूहा, चींटी आदि से परेशान हो गए हैं तो आपकी यह परेशानी जल्द दूर हो सकती है। ऑल ऑउट की तरह ही एक नई इलेक्ट्रिक मशीन इन सबसे आसानी से छुटकारा दिलाएगी। इस मशीन का नाम है अल्ट्रासोनिक पेस्ट रिपेलर (Ultrasonic Pest Repeller)। यह ऑनलाइन भी उपलब्ध है।
मशीन ऐसे करती है काम
मशीन को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इसकी अल्ट्रासोनिक फ्रीक्वेंसी कीड़े-मकोड़ों को घर से बाहर निकलने को मजबूर कर देती है। मशीन से मक्खी, मच्छर, कॉक्रोच, चूहे, चींटी आदि पर तेजी से असर होता है, पर कोई गंध और विषैली न होने के कारण इसका व्यक्ति के स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ता है। 80 से 120 स्क्वायर मीटर रूम में यह पूरा असर करती है। कंपनी का दावा है कि यह मशीन दफ्तर, होटल और घर के गॉर्डन में भी उतनी ही कारगर है।
मशीन : एक नजर में
नाम (Name) : SLV Ultrasonic Pest Repeller
वजन (Weight) : 60 ग्राम
टाइप (Type) : Electric
वास्तविक कीमत ( Actual price) : 999 रुपये
छूट (40%) के बाद कीमत : 599 रुपये
ऑनलाइन उपलब्ध : स्नैपडीलडॉटकॉम
(नोट : इस तरह की अन्य मशीन ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन पर भी 499 से लेकर 1899 रुपये में उपलब्ध हैं।)
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!