दिल्ली के मोती बाग में करें रॉक क्लाइम्बिंग (Rock Climbing, Moti Bagh, New Delhi)
देश की राजधानी दिल्ली में रहकर अगर पहाड़ की चढ़ाई चढ़ने का शौक रखते हैं तो एक बार मोती बाग (Moti Bagh) जरूर आइए। इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (Indian Mountaineering Foundation) की ओर से यहां एडवेंचर से भरपूर एक्टिविटी कराई जाती है। यहां चार आर्टिफिशियल क्लाइम्बिंग वाल (Climbing Wall) बनाई गई हैं, जिन पर चढ़ाई करना पहाड़ की चढ़ाई से कहीं कम रोमांचकारी नहीं होता है। स्पोर्ट्स और एडवेंचर लवर्स के लिए यह बिल्कुल सही जगह है।
मोती बाग में इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (आईएमएफ) की ओर से रॉक क्लाइम्बिंग का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। रॉक क्लाइम्बिंग में हाथ आजमाने वाले यहां आकर सीख सकते हैं। आईएमएफ एक गैर-लाभकारी संगठन है। इसका उद्देश्य रॉक क्लाइम्बिंग को लोगों के बीच लोकप्रिय बनाना है। यहां हरे-भरे वातावरण में रॉक क्लाइम्बिंग करना एक दिलचस्प अनुभव होता है। यहां नए लोगों के लिए बिगनिंग रॉक क्लाइम्बिंग वाल बनाई गई है।
मोती बाग में रॉक क्लाइम्बिंग के लिए दिन और समय
दिन : मंगलवार से रविवार तक रॉक क्लाइम्बिंग एक्टिविटी कराई जाती है।
समय : सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक।
शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक।
मोती बाग में रॉक क्लाइम्बिंग का शुल्क
एक सेशन के लिए : 150 रुपये
मोती बाग में रॉक क्लाइम्बिंग स्थल का पता
6, बेनिटो जुआरेज मार्ग, साउथ कैंपस, साउथ मोती बाग, नई दिल्ली-110021
संपर्क : 011 2411 1211
रॉक क्लाइम्बिंग से पहले इसका ध्यान रखें
मोती बाग में रॉक क्लाइम्बिंग करने जा रहे हैं तो पहनने वाले कपड़ों को लेकर खास ध्यान रखें। यहां जाने वालों को टी-शर्ट, ट्राउजर और जूते पहनकर ही जाना चाहिए।
मोती बाग में रॉक क्लाइम्बिंग के लिए कैसे पहुंचें
मोती बाग में रॉक क्लाइम्बिंग के लिए आप सर विश्वेश्वरैया मेट्रो स्टेशन पर उतरकर आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां से एक्टिविटी स्थल की दूरी मात्र 3.4 किलोमीटर है। यहां से दिल्ली एयरपोर्ट करीब 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!