हॉन्टेड हाउस, दिल्ली (Haunted House, New Delhi) : हर तरफ से आती हैं सिर्फ डरावनी आवाजें

दिल्ली के मनोरंजक स्थल-3

बच्चों के साथ अगर छुट्टियां एन्जॉय करना हो तो कुछ डरावना और कुछ रोमांचकारी तो होना ही चाहिए। राजौरी गार्डन, नई दिल्ली (Rajouri Garden, New Delhi) के वेस्ट गेट मॉल (West Gate Mall) स्थित हॉन्टेड हाउस (Haunted House) या स्कैरी हाउस (Scary House) ऐसी ही जगह है, जिसे वन स्टॉप डेस्टिनेशन कहा जाता है। यहां छुट्टी का भरपूर लुत्फ उठाया जा सकता है। यहां की डरावनी यादें काफी बाद तक भी रोमांचित करती रहती हैं।

हॉन्टेड हाउस में क्या देखें

राजौरी गार्डन में हॉन्टेड हाउस को 2008 में स्थापित किया गया था। हॉन्टेड हाउस में जंगल राइड काफी डरावनी होती है। अंधेरे और डीम रोशनी के बीच जंगल, टनल आदि से गुजरने के दौरान हर ओर से तरह-तरह की डरावनी आवाजें आती रहती हैं। इस दौरान भूतों के पुतले भी आपको परेशान कर सकते हैं। X-Rider 7D Adventure movie काफी रोमांचकारी शो होता है। हॉरर मेज शो के दौरान कमजोर दिल वाले परेशान हो सकते हैं, क्योंकि इस दौरान काफी भयानक आवाज सुनने को मिलती है।

हॉन्टेड हाउस, राजौरी गार्डन के खुलने का समय और दिन

हॉन्टेड हाउस, राजौरी गार्डन हफ्ते के सातों दिन सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुला रहता है।

हॉन्टेड हाउस, राजौरी गार्डन का प्रवेश शुल्क

प्रवेश के लिए शुल्क : प्रति व्यक्ति 120 रुपये

हॉन्टेड हाउस और X-Rider 7D Adventure movie Ticket : 170 रुपये

हॉन्टेड हाउस और X-Rider 7D Adventure movie और Horror Maze शो का टिकट : 250 रुपये

हॉन्टेड हाउस, राजौरी गार्डन का पता

हॉन्टेड हाउस, महात्मा गांधी मार्ग, नेहरू नगर, शिवाजी प्लेस, विशाल एंक्लेव, राजौरी गार्डन, नई दिल्ली-110018

हॉन्टेड हाउस, राजौरी गार्डन कब जाएं

हॉन्टेड हाउस, राजौरी गार्डन आप कभी भी घूमने जा सकते हैं। वैसे अक्टूबर से नवंबर और फरवरी से मार्च के बीच यहां जाना ज्यादा सही रहता है।

हॉन्टेड हाउस, राजौरी गार्डन कैसे पहुंचें

हॉन्टेड हाउस, राजौरी गार्डन का नजदीकी मेट्रो स्टेशन पिंक लाइन स्थित राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन है। यहां से हॉन्टेड हाउस की दूरी मात्र 900 मीटर है। मेट्रो स्टेशन से उतरकर यहां पैदल भी जाया जा सकता है। हॉन्टेड हाउस से आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्ली की दूरी करीब 20 किलोमीटर और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की दूरी करीब 12 किलोमीटर है। हॉन्टेड हाउस तक डीटीसी की बस, टैक्सी और अपने साधन से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है।

हॉन्टेड हाउस, राजौरी गार्डन के आसपास और कहां घूमें

हॉन्टेड हाउस, राजौरी गार्डन टूर के दौरान आप बिरला मंदिर, इंडिया गेट, जामा मस्जिद, लाल किला, गुरुद्वारा बंगला साहिब, लोटस टेंपल और लोधी गार्डन आदि घूम सकते हैं।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.