द ओबरॉय, नई दिल्ली (The Oberoi, New Delhi) : ऊंचे लोगों की ऊंची पसंद

दिल्ली के बेस्ट होटल-7

द ओबरॉय, नई दिल्ली को 2022 में एशिया के बेस्ट सिटी होटल में नंबर-1 का खिताब मिल चुका है। इस 5 स्टार होटल की मेहमाननवाजी बहुत खास है। यहां के डीलक्स रूम अपनी खूबियों के लिए जाने जाते हैं। होटल के अंदर स्थित 360 degree, Omya, Baoshuan और Cirrus 9 नामक रेस्टोरेंट के इंडियन, चाइनीज, जापानीज, थाई, यूरोपियन आदि व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं। द ओबरॉय में अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार शुद्ध हवा के लिए प्रबंध किए गए हैं। होटल से एक तरफ जहां हुमायूं के मकबरे की झलक दिखती है, वहीं दूसरी तरफ हरे-भरे गोल्फ कोर्स का शानदार दृश्य उपस्थित होता है। यह होटल ऊंचे लोगों की शानदार पसंद है।

द ओबरॉय, नई दिल्ली में मिलने वाली सुविधाएं

  • 220 रूम
  • द ओबरॉय स्पा
  • रिटेल थेरेपी
  • रेस्टोरेंट की सुविधा
  • क्लब बार और सिगार लाउन्ज
  • स्वीमिंग पूल
  • निशुल्क पार्किंग

द ओबरॉय होटल में बुकिंग

  • डीलक्स रूम : बुकिंग शुरू : 24,000 रुपये
  • लग्जरी रूम : बुकिंग शुरू : 25,000 रुपये
  • प्रीमियर रूम : बुकिंग शुरू : 30,500
  • द ओबरॉय सुइट : बुकिंग शुरू : 75,000
  • डीलक्स सुइट : बुकिंग शुरू 200,000 रुपये

द ओबरॉय में चेकइन का समय

14 बजे

द ओबरॉय में चेकऑउट का समय

12 बजे

होटल द ओबरॉय, नई दिल्ली का पता

द ओबरॉय, जाकिर हुसैन मार्ग, नई दिल्ली-110003

संपर्क : +91 11 2436 3030

द ओबरॉय होटल, नई दिल्ली कैसे पहुंचें

द ओबरॉय होटल का नजदीकी मेट्रो स्टेशन खान मार्केट मेट्रो स्टेशन है। यहां से होटल की दूरी मात्र 1.8 किलोमीटर है। होटल तक कैब और अपनी गाड़ी से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.