राष्ट्रीय रेल संग्रहालय, नई दिल्ली (National Rail Museum, New Delhi) (खुलने का समय-दिन, टिकट, टॉय ट्रेन और अन्य प्रमुख आकर्षण)

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय (National Rail Museum, New Delhi) दिल्ली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां देश की 150 से भी अधिक वर्ष पुरानी रेलवे की विरासत देखने को मिलती है। 1 फरवरी 1977 को स्थापित इस रेल म्यूजियम में 100 से अधिक रेल इंजनों के मॉडल, कोच, फर्नीचर और अन्य प्राचीन वस्तुएं देखने को मिलती हैं। परिवार और बच्चों के साथ घूमने के लिए दिल्ली की यह पसंदीदा जगह है। यहां टॉय ट्रेन, जॉय ट्रेन, स्टीम लोको सिम्युलेटर, 3D वर्चुअल ट्रेन की सवारी करना एक यादगार अनुभव होता है। इसके अलावा यहां इंडोर गैलरी, रेस्टोरेंट, बच्चों के लिए पार्क और बुक स्टॉल भी है। इंडोर गैलरी में भारतीय रेल के इतिहास को दर्शाने वाले चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। यहां तिब्बती हस्तशिल्प से भी रूबरू होने का मौका मिलता है।

रेल संग्रहालय के बारे में

10 एकड़ क्षेत्र में फैले राष्ट्रीय रेल म्यूजियम की नींव तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरि ने 7 अक्टूबर 1971 को चाणक्यपुरी में रखी थी। इस म्यूजियम का उद्घाटन तत्कालीन रेल मंत्री कमलापति त्रिपाठी ने किया। हालांकि यह 1995 में पूरी तरह से राष्ट्रीय संग्रहालय का रूप ले पाया। इसके अलावा पुणे, कोलकाता, चेन्नई और मैसुरु में भी रेल म्यूजियम बनाए गए हैं, पर दिल्ली के म्यूजियम को राष्ट्रीय रेल म्यूजियम के तौर पर जाना जाता है।

राष्ट्रीय रेल म्यूजियम के प्रमुख आकर्षण

टॉय ट्रेन

टॉय ट्रेन पर बैठकर आप म्यूजियम के पूरे परिसर को देख सकते हैं। इस ट्रेन पर बच्चों के साथ बड़े भी बैठ सकते हैं। इसके लिए टिकट संग्रहालय के मुख्य प्रवेश द्वार से प्राप्त कर सकते हैं।

फायर इंजन

दुनिया का सबसे पुराना चलता-फिरता फायर इंजन भी इस म्यूजियम में रखा गया है। 1914 के इस इंजन को जॉन मॉरिस एंड संस लिमिटेड द्वारा बनाया गया था।

मोनो रेल इंजन

पटियाला स्टेट मोनो रेल इंजन को यहां जरूर देखना चाहिए। 1907 में निर्मित इस इंजन का एक पहिया पटरी पर और दूसरा सड़क पर चलता है।

फेयरी क्वीन

फेयरी क्वीन को सबसे पुराना स्टीम लोकोमोटिव माना जाता है। इसके साथ यहां हर कोई फोटो खिंचवाना चाहता है।

प्रिंस ऑफ वेल्स और महाराजाओं के सैलून

रेल म्यूजियम में प्रिंस ऑफ वेल्स की भारत यात्रा के सम्मान में बनाया गया सैलून भी रखा गया है। इसके अलावा मैसूर और होल्कर के महाराजा का सैलून भी यहां मौजूद है।

रेल डिब्बे में ऑफिस

रेल म्यूजियम के डायरेक्टर का ऑफिस यहां एक रेल डिब्बे में बनाया गया है।

म्यूजियम खुलने के दिन और समय

राष्ट्रीय रेल म्यूजियम मंगलवार से रविवार तक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है। म्यूजियम में प्रवेश का अंतिम समय शाम 4:30 बजे तक ही है। सोमवार को म्यूजियम बंद रहता है।

प्रवेश और विभिन्न सेवाओं के लिए टिकट दर

प्रवेश (Entry) के लिए टिकट (Weekdays)

  • प्रति वयस्क : 50 रुपये
  • प्रति बच्चा (3 से 12 वर्ष) : 10 रुपये

प्रवेश (Entry) के लिए टिकट (वीकेंड-Weekend और सरकारी अवकाश के दिन)

  • प्रति वयस्क : 100 रुपये
  • प्रति बच्चा (3 से 12 वर्ष) : 20 रुपये

टॉय ट्रेन (Toy train) के लिए टिकट (Weekdays)

  • प्रति वयस्क : 100 रुपये
  • प्रति बच्चा (3 से 12 वर्ष) : 100 रुपये

टॉय ट्रेन (Toy train) के लिए टिकट (वीकेंड-Weekend और सरकारी अवकाश के दिन)

  • प्रति वयस्क : 200 रुपये
  • प्रति बच्चा (3 से 12 वर्ष) : 200 रुपये

जॉय ट्रेन (Joy train) के लिए टिकट (Weekdays)

  • प्रति वयस्क : 20 रुपये
  • प्रति बच्चा (3 से 12 वर्ष) : 10 रुपये

जॉय ट्रेन (Joy train) के लिए टिकट (वीकेंड-Weekend और सरकारी अवकाश के दिन)

  • प्रति वयस्क : 50 रुपये
  • प्रति बच्चा (3 से 12 वर्ष) : 20 रुपये

स्टीम लोको सिम्युलेटर (Steam Loco Simulator) के लिए टिकट (Weekdays)

  • प्रति वयस्क : 150 रुपये
  • प्रति बच्चा (3 से 12 वर्ष) : 150 रुपये

स्टीम लोको सिम्युलेटर (Steam Loco Simulator) के लिए टिकट) (वीकेंड-Weekend और सरकारी अवकाश के दिन)

  • प्रति वयस्क : 300 रुपये
  • प्रति बच्चा (3 से 12 वर्ष) : 300 रुपये

भीम डीजल सिम्युलेटर (Bheem Diesel Simulator) के लिए टिकट (Weekdays)

  • प्रति वयस्क : 150 रुपये
  • प्रति बच्चा (3 से 12 वर्ष) : 150 रुपये

भीम डीजल सिम्युलेटर (Bheem Diesel Simulator) के लिए टिकट (वीकेंड-Weekend और सरकारी अवकाश के दिन)

  • प्रति वयस्क : 300 रुपये
  • प्रति बच्चा (3 से 12 वर्ष) : 300 रुपये

3D वर्चुअल कोच राइड (3D Virtual Coach ride) (Weekdays) के लिए टिकट

  • प्रति वयस्क : 100 रुपये
  • प्रति बच्चा (3 से 12 वर्ष) : 100 रुपये

3D वर्चुअल कोच राइड (3D Virtual Coach ride) (Weekend और सरकारी अवकाश के दिन) टिकट दर

  • प्रति वयस्क : 200 रुपये
  • प्रति बच्चा (3 से 12 वर्ष) : 200 रुपये

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय का पता और फोन नंबर

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय, नई दिल्ली (National Rail Museum, New Delhi) , शांति पथ, चाणक्यपुरी (भूटान दूतावास के पास), नई दिल्ली-110021

फोन नंबर : 011 2688 1826

नेशनल रेल म्यूजियम कैसे पहुंचें

नेशनल रेल म्यूजियम के सबसे नजदीक पिंक लाइन स्थित सर विश्वेश्वरैया मोती बाग मेट्रो स्टेशन है। यहां से रेल म्यूजियम की दूरी मात्र 1.7 किलोमीटर है। यलो लाइन स्थित जोर बाग मेट्रो स्टेशन उतरकर भी ऑटो या ई-रिक्शा से रेल म्यूजियम पहुंचा जा सकता है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रेल म्यूजियम की दूरी 10 किलोमीटर और दिल्ली एयरपोर्ट से दूरी 7.2 किलोमीटर है। आप टैक्सी या अपनी गाड़ी से भी राष्ट्रीय रेल संग्रहालय आसानी से पहुंच सकते हैं।

आसपास स्थित प्रमुख स्थल

नेशनल रेल म्यूजियम ट्रिप (Trip) के दौरान आप दिल्ली हाट बाजार, इंडिया गेट, पुराना किला, शंकर अंतरराष्ट्रीय डॉल म्यूजियम, जंतर मंतर, कुतुब मीनार आदि स्थानों पर घूम सकते हैं।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.