किंगडम ऑफ ड्रीम्स, गुरुग्राम (खुलने का समय, टिकट, शो, कब और कैसे पहुंचें)
किंगडम ऑफ ड्रीम्स, गुरुग्राम (Kingdom of dreams, Gurugram) आधुनिक मनोरंजन का खजाना है। परिवार और बच्चों के साथ दिल्ली के करीब ऑउटिंग के लिए यह सबसे बेहतरीन जगह है। किंगडम ऑफ ड्रीम्स (KOD) में पूरे भारत की संस्कृति की झलक दिखाई देती है। अलग-अलग प्रदेशों के व्यंजन का भी आप जायका ले सकते हैं। यहां के लाइव कल्चरल इवेंट बहुत खास होते हैं। इन कार्यक्रमों से बॉलीवुड के कलाकार भी जुड़े हुए हैं। ये कलाकार यहां आते भी रहते हैं। नौटंकी महल में जंगूरा और झुमरो शो का लाइव लुत्फ उठाना एक यादगार पल होता है। यहां कल्चरल गली के तो आप दीवाने हो जाएंगे।
6 एकड़ में फैला है KOD
किंगडम ऑफ ड्रीम्स दिल्ली से सटे (करीब 40 किलोमीटर की दूरी) गुरुग्राम, हरियाणा के सेक्टर-29 में स्थित है। इसका उद्घाटन हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 29 जनवरी 2010 को किया था। 18 सितंबर 2010 को इसे जनता के लिए खोला गया था। करीब 6 एकड़ में फैले किंगडम ऑफ ड्रीम्स (KOD) के निर्माण पर 200 करोड़ की लागत आई थी। KOD का संचालन द ग्रेट इंडियन नौटंकी कंपनी द्वारा किया जाता है।
किंगडम ऑफ ड्रीम्स के प्रमुख आकर्षण
नौटंकी महल (Nautanki Mahal) और जंगूरा (Zangoora)
किंगडम ऑफ ड्रीम्स स्थित नौटंकी महल 864 सीट वाला एक ऑडिटोरियम है। इसमें लाइट के स्पेशल इफेक्ट्स, हाईड्रोलिक स्टेज, मैट्रिक्स साउंड सिस्टम आदि थियेटर का अहसास दिलाते हैं। इसमें एक से बढ़कर एक कार्यक्रम होते रहते हैं। यहां आयोजित होने वाला म्यूजिकल जंगूरा (Zangoora) शो बहुत खास होता है।
झुमरो (Jhumroo)
किंगडम ऑफ ड्रीम्स के नौटंकी महल में दूसरा लाइव थियेटर शो झुमरो (Jhumroo) नियमित तौर पर होता है। यह किशोर कुमार के 19 गानों से भरा एक म्यूजिकल कॉमेडी शो है। इसमें बहुत आनन्द आता है।
शोशा थियेटर (Showshaa Theatre)
शोशा थियेटर (Showshaa Theatre) 350 सीट वाला एक एम्फीथिएटर (Amphitheatre) है। यहां थियेटर और महाकाव्य से जुड़ीं लाइव प्रस्तुतियां होती हैं।
कल्चर गली (Culture Gully)
कल्चर गली (Culture Gully) में आप देश के विभिन्न प्रदेशों के खान-पान और समृद्ध संस्कृति से रूबरू हो सकते हैं। दरअसल यह एक एम्यूजमेंट पार्क की तरह है। यहां आप रेस्टोरेंट में तरह-तरह के जायके का आनंद ले सकते हैं। साथ ही हस्तशिल्प, ज्वेलरी आदि की खरीदारी कर सकते हैं।
आईफा बज लॉन्ज (IIFA Buzz Lounge)
आईफा बज लॉन्ज (IIFA Buzz Lounge) बॉलीवुड थीम पर आधारित एक रेस्टो-बार है। यह कल्चर गली के प्रथम तल पर स्थित है। यहां मूवी कॉस्ट्यूम, पोस्टर आदि रिलीज होते हैं। इसे अभिनेता सलमान खान ने 2010 में लॉन्च किया था।
खुलने के दिन और समय
किंगडम ऑफ ड्रीम्स सोमवार को बंद रहता है। यह मंगलवार से लेकर रविवार तक खुला रहता है। मंगलवार से शुक्रवार तक यह दिन में 12:30 बजे खुलता है और रात 12:00 बजे तक खुला रहता है। वीकेंड में शनिवार और रविवार को यह दिन में 12:00 बजे ही खुल जाता है और रात को 12:00 बजे तक खुला रहता है।
प्रवेश शुल्क और टिकट दर
किंगडम ऑफ ड्रीम्स में प्रवेश के लिए शुल्क 1099 रुपये से शुरू होकर 2099 रुपये तक है। वीकेंड में यह शुल्क 1099 से लेकर 3099 रुपये तक होता है। यहां दर्शकों को इकोनॉमी, सिल्वर, ब्रॉन्ज, प्लेटिनम, डायमंड आदि कार्ड दिए जाते हैं।
कब जाएं घूमने
किंगडम ऑफ ड्रीम्स घूमने जाने के लिए नवंबर से मार्च का समय उचित रहता है। भीषण गर्मी और मानसून के समय में यहां जाने से बचना चाहिए। वीकेंड में यहां काफी भीड़ रहती है। अगर आप अच्छे से KOD का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो वीकेंड के अलावा किसी और दिन यहां घूमने के लिए जाएं।
कैसे पहुंचें किंगडम ऑफ ड्रीम्स
किंगडम ऑफ ड्रीम्स का नजदीकी मेट्रो स्टेशन दिल्ली की यलो लाइन स्थित इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन (IFFCO Chowk Metro Station) है। यहां से किंगडम ऑफ ड्रीम्स की दूरी मात्र 600 मीटर है। यहां से आप पैदल भी जा सकते हैं। अगर बस से यहां पहुंचते हैं तो इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के बस स्टॉप पर उतरकर जा सकते हैं। अपनी गाड़ी, टैक्सी या ऑटो से भी KOD पहुंचा जा सकता है।
किंगडम ऑफ ड्रीम्स का पता और फोन नंबर
किंगडम ऑफ ड्रीम्स
ऑडोटोरियम कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-29, गुरुग्राम, हरियाणा, 122001 (नजदीक इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन)
फोन नंबर : 0124 452 8000
आसपास घूमने की जगह
किंगडम ऑफ ड्रीम्स के टूर के दौरान आप पास स्थित फन एन फूड विलेज (Fun N Food Village), कुतुब मीनार, तुगलकाबाद किला, कालका मंदिर, इस्कॉन मंदिर, द गार्डन ऑफ फाइव सेंसस आदि घूम सकते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!