आईटीसी मौर्य, नई दिल्ली (ITC Maurya, New Delhi) में आध्यात्मिकता के बीच लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाएं
दिल्ली के बेस्ट होटल-4
आईटीसी मौर्य, नई दिल्ली (ITC Maurya, New Delhi) अपने खास सुइट्स के लिए तो जाना ही जाता है, इसका व्यंजन इससे भी कहीं अधिक तारीफ बटोरते हैं। होटल के अंदर स्थित रेस्टोरेंट बुखारा की अपनी अलग ही पहचान है। आईटीसी मौर्य खास तौर से पार्टी, कॉन्फ्रेंस, बिजनेस इवेंट, शादी समारोह आदि के लिए बेस्ट प्लेस है। पॉश इलाके चाणक्यपुरी में स्थित इस होटल के 15 किलोमीटर के दायरे में दिल्ली के अधिकतर प्रमुख स्थल हैं। एयरपोर्ट की यहां से दूरी मात्र करीब 7.5 किलोमीटर और कनॉट प्लेस की दूरी 8.6 किलोमीटर है। होटल का डिजाइन काफी सुरुचिपूर्ण ढंग से आध्यात्मिकता का पुट देते हुए किया गया है। यहां भगवान बुद्ध के दर्शन की झलक देखने को मिलती है। होटल में म्यूरल्स का प्रयोग इसे और भव्य बना देता है।
आईटीसी मौर्य, नई दिल्ली में मिलने वाली सुविधाएं
- 437 रूम और सुइट्स
- 05 बैंक्वेट और मीटिंग वेन्यू
- 10 फूड और बेवरेज आउटलेट्स
- बुखारा और दम पुख्त रेस्टोरेंट
- फिटनेस सेंटर और स्वीमिंग पूल
- कायाकल्प स्पा
- पार्किंग की सुविधा
- स्मोकिंग एरिया
आईटीसी मौर्य में बुकिंग
ITC Executive Level Larger Guest Room : बुकिंग शुरू : 21,000 से 25,000 रुपये तक
ITC Executive Level Larger Guest Room with complimentary lounge : बुकिंग शुरू : 20,000 से 27,000 रुपये तक
मीटिंग और शादी समारोह आदि के लिए आईटीसी में कमल महल, नन्दिया गॉर्डन, शाक्या और चैतन्या हॉल बुक करा सकते हैं।
चेक-इन का समय
15:00 बजे
चेक ऑउट का समय
12:00 बजे
आईटीसी मौर्य, नई दिल्ली का पता
आईटीसी मौर्य, डिप्लोमेटिक एंक्लेव, सरदार पटेल मार्ग, नई दिल्ली-110021
संपर्क : 011-26112233
आईटीसी मौर्य होटल, दिल्ली कैसे पहुंचें
आईटीसी मौर्य होटल, दिल्ली का नजदीकी मेट्रो स्टेशन धौला कुआं मेट्रो स्टेशन है। होटल तक कैब और अपनी गाड़ी से भी आसानी से पहुंच सकते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!