पीवीआर प्लाजा, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली (PVR Plaza, Connaught Place, New Delhi) में देखें यादगार शो

दिल्ली के मनोरंजक स्थल-1

पीवीआर प्लाजा, कनॉट प्लेस (PVR Plaza, Connaught Place) दिल्ली का बहुत ही पॉपुलर थियेटर है। दिल्ली के दिल यानी CP में होने के कारण इस थियेटर में हमेशा भीड़ बनी रहती है। इसलिए यहां मूवी देखने जाने से पहले टिकट बुक कराना ठीक रहता है। पीवीआर सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कराए जा सकते हैं। वैसे काउंटर पर भी टिकट मिल जाते हैं। यहां पीवीआर में सिंगल स्क्रीन है। यहां रोज दो फिल्मों के 3 से 4 शो चलाए जाते हैं। इसमें करीब 300 सीट हैं। प्राइम सीट पर बैठकर खासकर रात के शो में मूवी का लुत्फ लेना एक यादगार अहसास होता है।

पीवीआर प्लाजा में मिलने वाली सुविधाएं

  • पार्किंग की सुविधा
  • वाईफाई की उपलब्धता
  • फूड और बेवरेज
  • रेस्टरूम की सुविधा
  • आसपास कई प्रमुख रेस्टोरेंट और बार

मूवी के टिकट की कीमत (रुपये में)

  • क्लासिक : 420
  • प्राइम : 450

(ये रेट वीकेंड के हैं। वीकेंड के आला दूसरे दिनों में इसके रेट क्रमशः 300 और 350 रुपये रहते हैं।)

पीवीआर प्लाजा का पता

पीवीआर प्लाजा, प्लाजा बिल्डिंग, एच ब्लॉक, ऑउटर सर्किल, नजदीक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली-110001

संपर्क : 08800900009

पीवीआर प्लाजा में इसका रखें ध्यान

  • 3 वर्ष या इससे ऊपर के बच्चे का टिकट लगता है।
  • 3D मूवी के लिए 3D ग्लॉस के अलग से शुल्क चुकाने पड़ते हैं।
  • बाहर के फूड और बेवरेज को थियेटर में लाने की अनुमति नहीं है।
  • बैग, हेलमेट, खाने-पीने का सामान आदि लेकर आना थियेटर में मना है।
  • लैपटॉप, चाकू, लाइटर, सिगरेट आदि थियेटर में लेकर आने पर प्रतिबंध है।
  • मूवी शुरू होने पर अपने फोन को साइलेंट मोड पर कर लें।
  • पीवीआर प्लाजा के अंदर मिलने वाले फूड आइटम और बेवरेज की कीमत नॉर्मल रेट से काफी ज्यादा है।

पीवीआर प्लाजा कैसे पहुंचें

पीवीआर प्लाजा का नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक है। यहां से उतरकर गेट नंबर 7 से बाहर निकल जाएं। यहां से पीवीआर की दूरी करीब 800 मीटर है। यहां से पीवीआर प्लाजा तक रिक्शा, ऑटो, कैब या पैदल किसी भी तरह से जाया जा सकता है।

0.00 avg. rating (0% score) - 0 votes
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published.