रेडिसन ब्लू प्लाजा, नई दिल्ली (Radisson Blu Plaza, New Delhi) के डीलक्स रूम और व्यंजन दोनों खास
दिल्ली के बेस्ट होटल-9
होटल रेडिसन ब्लू प्लाजा, नई दिल्ली (Radisson Blu Plaza, Delhi Airport, New Delhi) अपने आलीशान रूम की खासियत और लजीज व्यंजनों की वजह से जाना जाता है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इस होटल की दूरी मात्र 3 किलोमीटर है। यहां से गुरुग्राम की साइबर सिटी भी एकदम पास है। कुल 5 एकड़ में फैले इस होटल को 1998 में बनाया गया था। इसके अंदर 800 लोगों के बैठने की क्षमता वाला मीटिंग रूम भी उपलब्ध है। होटल के अंदर तीन रेस्टोरेंट स्थित हैं, जिनमें से Neung Roi को खाने के लिए विशेष अवॉर्ड मिल चुका है। होटल में होने वाला योग सेशन काफी अलग होता है।
रेडिसन ब्लू प्लाजा, नई दिल्ली में मिलने वाली सुविधाएं
- 261 रूम और सुइट्स
- 3 रेस्टोरेंट (The great kebab factory, Neung Roi, NYC)
- आउटडोर पूल
- शॉपिंग मॉल
- स्पा और फिटनेस सेंटर
- मसाज की सुविधा
- निशुल्क वाईफाई
रेडिसन ब्लू प्लाजा में बुकिंग
- Superior Room : बुकिंग शुरू 12,636 रुपये
- Deluxe Room : बुकिंग शुरू 13,041 रुपये
- Junior Suite : बुकिंग शुरू 16,470 रुपये
- Deluxe Suite : बुकिंग शुरू 19,170 रुपये
रेडिसन ब्लू प्लाजा, नई दिल्ली में चेक-इन का समय
15 बजे
रेडिसन ब्लू प्लाजा, नई दिल्ली में चेक-ऑउट का समय
12 बजे
रेडिसन ब्लू प्लाजा, नई दिल्ली का पता
रेडिसन ब्लू प्लाजा, नजदीक महिपालपुर एक्सटेंशन, एनएच-8, नई दिल्ली-110037
संपर्क : 91 11-2677-9090
रेडिसन ब्लू प्लाजा कैसे पहुंचें
रेडिसन ब्लू प्लाजा का नजदीकी मेट्रो स्टेशन दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन है। यहां से होटल की दूरी मात्र 1.6 किलोमीटर है। होटल तक कैब और अपनी गाड़ी से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!